scorecardresearch
 

दिल्ली-एनसीआर में लौटा कोहरा, बढ़ेगी ठंड

दिल्ली-एनसीआर में कोहरा लौट आया है, और सड़कों के साथ ट्रेनों और फ्लाइट्स पर भी इसका असर दिख रहा है. इस वक्त आईजीआई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 125 मीटर है, जिसके चलते करीब बीस उड़ानें लेट हैं, और दो रद्द हो गई हैं.

Advertisement
X

दिल्ली-एनसीआर में कोहरा लौट आया है, और सड़कों के साथ ट्रेनों और फ्लाइट्स पर भी इसका असर दिख रहा है. इस वक्त आईजीआई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 125 मीटर है, जिसके चलते करीब बीस उड़ानें लेट हैं, और दो रद्द हो गई हैं.

Advertisement

दिल्ली में एक बार फिर ठंड लौट आई है. कल दिन का अधिकतम 22.9 डिग्री से भी ऊपर रहा जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है. सोमवार सुबह का तापमान भी 10 डिग्री के आसपास रहा. लोगों को मौसम में अचानक आ रहे इस बदलाव से जहां हैरानी है वहीं आज राजधानी के कई इलाकों में कोहरे की चादर भी दिखाई दे रही है. आईजीआई एयरपोर्ट पर फिलहाल बिजिबिलिटी 125 मीटर है. इसकी वजह से बीस उड़ाने लेट हैं औऱ दो को रद्द करना पड़ा है.

रविवार को दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहरों का मैक्सिमम टेंपरेचर 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. लेकिन ये मौसम बेईमान है, ये मौसम 25 डिग्री सेल्सियस के बाद अब आपको एक बार फिर 2 डिग्री से डराने आ रहा है.

यह बदलाव सर्दी के रिवर्स अटैक का अल्टीमेटम है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी, अगले कुछ घंटों में उत्तर भारत पर भारी पड़ सकती है. हवाओं में गायब हुई गलन फिर टॉर्चर कर सकती है, जिसका सीधा असर दिल्ली और आसपास के तमाम इलाकों पर पड़ेगा.

Advertisement

इस साल 1 डिग्री सेल्सियस तक का कहर झेल चुकी दिल्ली पर एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का खतरा खड़ा हो चुका है, दिन की खिली धूप अप्रैल जैसी है, पर अगले कुछ घंटों में ही जमा देने वाला जाड़ा वापसी कर सकता है.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जम्मू-श्रीनगर, हिमाचल और उत्तराखंड में बरस रही बर्फ मैदानों का पारा गिराने वाली है. दरअसल पहाड़ी इलाकों में जितनी बर्फबारी होगी, उत्तर भारत में सर्दी का शिकंजा उतना ही कसेगा, जैस-जैसे पहाड़ों की बर्फीली हवाएं मैदानों का रुख करेगी, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान में तापमान का ताडंव शुरू हो जाएगा.

मौसम वैज्ञानिक मानते है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते ही उत्तर भारत में सर्दी कम हुई थी, पर इसी वजह से पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी भी हो रही है.

Advertisement
Advertisement