हैदराबाद में हुए ताजा आतंकी हमलों ने देश के खुफिया एजेंसियों की पोल खोल दी है. इसके बाद एक बार फिर एनसीटीसी के गठन की मांग तेज हो गई है.
एनसीटीसी के गठन पर कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि सरकार इस मामले पर सभी को साथ लेकर चलना चाहती है. सरकार चाहती है कि तमाम राजनीतिक दल और विपक्ष एक साथ इकट्ठा होकर इस पर फैसला करे.
राशिद अल्वी ने कहा, 'आज जो देश की स्थिति है उसमें इस तरह के कानून की जरूरत है और यही सोचकर सरकार यह कानून बनानी चाहती थी.'
एनसीटीसी पर उठे विवाद पर उन्होंने कहा कि कानून तो जरूरी है लेकिन इस पर चर्चा के बाद सभी की सहमति पर कानून बनना चाहिए.