scorecardresearch
 

NCW ने WCD के एंटी-ट्रोलिंग पहल पर सवाल खड़े किए, पूछा- कैसे नेट पर नजर रख सकते हैं?

कुमारमंगलम ने कहा, ‘आप नेट की निगरानी नहीं कर सकते. यह खुला क्षेत्र है, यह लगभग आकाशगंगा की तरह है. अरबों ट्विटर अकाउंट हैं और कोई भी संगठन ट्विटर पर नजर नहीं रख सकता.

Advertisement
X
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम

Advertisement

महिलाओं को ऑनलाइन ट्रोल से बचाने के लिए महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा कदम उठाने के एक दिन बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने कड़ी आपत्ति जताई और पूछा कि नेट पर कोई कैसे निगरानी रख सकता है.

कुमारमंगलम ने कहा, ‘आप नेट की निगरानी नहीं कर सकते. यह खुला क्षेत्र है, यह लगभग आकाशगंगा की तरह है. अरबों ट्विटर अकाउंट हैं और कोई भी संगठन ट्विटर पर नजर नहीं रख सकता. यह किसी के लिए संभव नहीं है कि वह कहे कि हम हर किसी के ट्विटर को फॉलो कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘साइबर अपराध के साथ समस्या यह है कि यह काफी विशिष्ट अपराध है. विशेषज्ञ इससे नहीं निपट सकते. केवल पुलिस ही इसके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.’

बहरहाल मेनका गांधी ने ऑनलाइन गाली गलौज और ट्रोल का शिकार लोगों के लिए शिकायत करने की पहल करते हुए कहा कि वे उन्हें गांधीएम ऐट एनआईसी डॉट इन पर शिकायत भेज सकते हैं जिसके एक दिन बाद उनके इनबॉक्स में कई शिकायतें आईं.

Advertisement

महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा, ‘बुधवार सुबह मुझे ई-मेल के माध्यम से कई शिकायतें मिलीं. इसलिए हमने निर्णय किया है कि हम साइबर प्रकोष्ठ बनाएंगे जहां हर शिकायत पर गौर किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement