राष्ट्रीय महिला आयोग(NCW) ने महिला वन अधिकारी से मारपीट मामले में तेलंगाना के डीजीपी को पत्र लिखा है, और इस संबंध में की गई कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट मांगी है. साथ ही तेलंगाना फॉरेस्ट एसोसिएशन ने भी मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को पत्र लिखा है और महिला अधिकारी के साथ हुई मारपीट मामले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी सामने आई थी. टीआरएस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस और महिला वन रक्षकों की बुरी तरह पिटाई कर दी. यह घटना सूबे के कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले के सिरपुर कागजनगर इलाके की है.
आरोप है कि हमलावरों का नेतृत्व टीआरएस के विधायक कोनेरु कोनप्पा के भाई कृष्णा कर रहे थे. कृष्णा के नेतृत्व में टीआरएस कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया.
इस घटना के बाद टीआरएस नेता समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया. हमले में महिला फॉरेस्ट अफसर अनीता को चोटें आईं. यह घटना उस वक्त हुई, जब दस फॉरेस्ट टीमें वृक्षारोपण अभियान चला रही थीं. तभी कृष्णा अपने समर्थकों के साथ आए और फॉरेस्ट टीम पर बांस और लाठियों से हमला कर दिए.
बयान में अनीता ने आरोप लगाया कि स्थानीय टीआरएस विधायक कोनेरु कोनप्पा के भाई कोनारू कृष्णा ने अपने समर्थकों के साथ हमला किया. आरोपी कृष्णा खुद जिला परिषद का चेयरमैन है.
इस मामले पर टीआरएस के वर्किंग प्रेसिडेंट और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे केटी रामा राव ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा, ''मैं कोनारू कृष्णा के अत्याचारी व्यवहार की निंदा करता हूं, जिन्होंने अपना काम कर रही फॉरेस्ट अफसर पर हमला किया. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मुकदमा भी दर्ज किया गया है. कानून से ऊपर कोई नहीं है.''
For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!