scorecardresearch
 

वीडियो फुटेज के बाद एन डी तिवारी पड़े विवाद में

आंध्र प्रदेश में एक स्थानीय टीवी चैनल पर कुछ महिलाओं के साथ प्रदेश के राज्यपाल एन डी तिवारी का वीडियो का फुटेज दिखाये जाने के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता एक ताजा विवाद में पड़ गए हैं हालांकि राज भवन ने इसे काल्पनिक तथा ‘‘झूठ का पुलिंदा’’ करार देते हुए इसे खारिज कर दिया है.

Advertisement
X

आंध्र प्रदेश में एक स्थानीय टीवी चैनल पर कुछ महिलाओं के साथ प्रदेश के राज्यपाल एन डी तिवारी का वीडियो का फुटेज दिखाये जाने के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता एक ताजा विवाद में पड़ गए हैं हालांकि राज भवन ने इसे काल्पनिक तथा ‘‘झूठ का पुलिंदा’’ करार देते हुए इसे खारिज कर दिया है.

राज्यपाल का यह वीडियो ऐसे समय में दिखाया गया है जब तेलंगाना मामले में आंध्र प्रदेश संकट में है. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने राज भवन के समक्ष प्रदर्शन किया. निजी तेलुगू चैनल द्वारा इस फुटेज के प्रदर्शन के बाद राजभवन में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

तेलंगाना मुद्दे के बीच लोगों ने 86 वर्षीय राज्यपाल को हटाये जाने अथवा, इस्तीफा देने अथवा बर्खास्‍त किये जाने की मांग की है. राजभवन ने तत्काल ही आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय जा कर एबीएन आंध्र ज्योति चैनल के खिलाफ जनहित याचिका दायर की.

Advertisement
Advertisement