यूपीए से अलग होते साथियों पर समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आत्मचिंतन करना चाहिए.
सपा नेता यही नहीं रुके उन्होंने मनमोहन सरकार पर तीखा वार करते हुए कहा है कि गुजरात दंगों को छोड़ दें तो एनडीए की सरकार इस सरकार से बहुत बेहतर थी.
आज तक के खास बातचीत में सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि यूपीए सरकार बार-बार गलतियां कर रही हैं. इस वजह से उसके सहयोगी नाराज हैं.
कांग्रेस पर गठबंधन धर्म निभाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के रवैये के चलते उसके सहयोगी साथ छोड़ रहे हैं. दरअसल, कांग्रेस अपने सहयोगियों की अनदेखी कर रही हैं.
यूपीए सरकार को बाहर से समर्थन देने के सवाल पर रामगोपाल यादव ने कहा है कि हम आज समर्थन दे रहे लेकिन भविष्य का पता नहीं. उन्होंने यह भी साफ किया कि समर्थन को लेकर आखिरी फैसला पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव करेंगे.
रामगोपाल यादव ने अटल बिहारी वाजपेयी की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि 2002 गुजरात दंगों को हटा दें यूपीए से कहीं बेहतर काम एनडीए ने किया था.