scorecardresearch
 

खुली सिगरेटों की बिक्री पर प्रतिबंध का प्रस्ताव टलने की संभावना

खुली सिगरेटों की बिक्री पर प्रतिबंध के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रस्ताव के टलने की संभावना है. कुछ केन्द्रीय मंत्रियों सहित सांसदों और किसान संगठनों ने इस प्रस्ताव पर आपत्ति जताई थी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

खुली सिगरेटों की बिक्री पर प्रतिबंध के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रस्ताव के टलने की संभावना है. कुछ केन्द्रीय मंत्रियों सहित सांसदों और किसान संगठनों ने इस प्रस्ताव पर आपत्ति जताई थी.

Advertisement

केन्द्रीय मंत्री वेकैंया नायडू द्वारा बुलाई गई बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सांसदों को आश्वस्त किया कि वह कोई नीतिगत फैसला करने से पहले तंबाकू और सुपारी उगाने वालों और उद्योग से जुड़े सभी विषयों पर गौर करेंगे.

इस बैठक में अनंत कुमार, निर्मला सीतारमण और मोहनभाई कुंदारिया सहित आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के कुछ मंत्री और सांसदों ने भाग लिया. बैठक में नड्डा से सभी चिंताओं पर गौर करने और जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाने के लिए कहा गया.

कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के साथ इस विषय पर चर्चा करने वाले नायडू ने कहा कि तंबाकू और सुपारी देश में दो महत्वपूर्ण नकदी फसलें हैं और कई हिस्सों में किसानों की आजीविका उन पर निर्भर है.

सूत्रों ने कहा कि सांसदों का नजरिया था कि तंबाकू और सुपारी उत्पादन करने वाले क्षेत्रों में वैकल्पिक नकदी फसलें उपलब्ध कराए बगैर किसानों को इन नियमन उपायों से प्रभावित नहीं किया जाना चाहिए. सरकारी सूत्रों ने कहा कि इस मुद्दे पर अंतरमंत्रालयी आम सहमति भी जल्द बनने की संभावना नहीं है.

Advertisement

- इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement