भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि दंगों ने देश को दागदार किया है. उन्होंने कहा कि हमने मुंबई हमलों का डटकर मुकाबला किया.
मुंबई में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि खुद को लौहपुरुष बताने वाले आडवाणी की दिलेरी कंधार कांड के दौरन ही सामने आ गई थी. उन्होंने कहा कि कंधार कांड के दौरान एनडीए ने समझौता किया था.
उन्होंने कहा कि आतंकवाद से निपटने में संप्रग सरकार सफल रही है. आडवाणी से बहस करने के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरे काम से जनता मुझे आंके ना कि किसी मंच पर बहस के द्वारा.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के अंदर प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है और भविष्य में वह प्रधानमंत्री बन भी सकते हैं. टाइटलर के टिकट काटे जाने को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह फैसला विरोध की वजह से हुआ.