देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आज-कल तेवर बदले से नजर आ रहे हैं. बुधवार को विपक्ष पर शायराना हमला बोलने के बाद शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि एनडीए को अपना शासन काल नहीं भूलना चाहिए.
मनोमोहन सिंह ने साफ तौर पर कहा कि यूपीए के शासन काल में देश की स्थिति में सुधार हुआ है जबकि 1998 से 2004 के बीच देश का विकास कम हुआ था. एनडीए ने विकास योजनाओं पर सबसे कम खर्च किया है. प्रधानमंत्री के मुताबिक, 'देश को आठ से नौ फीसदी विकास दर की जरूरत है. देश में औद्योगिक विकास बहुत जरूरी है. विपक्ष देश के विकास के लिए सहयोग करे.'
मनमोहन सिंह ने कहा कि, 'राष्ट्रपति ने देश के विकास की बात की है. यूपीए के शासन में देश की दशा में सुधार हुआ है. आंकड़े हमारी कामयाबी की ओर इशारा करते हैं. यूपीए पर आर्थिक संकट का आरोप लगाना गलत. बुनियादी विकास पर यूपीए ने ध्यान दिया है.'
आतंकवाद मुद्दे पर मनमोहन सिंह ने कहा, 'आतंक पर हमारी आलोचना करना गलत है. आतंकवाद के खिलाफ हमें एकजुट होकर लड़ना होगा. हमारी विदेश नीति दोस्ती है लेकिन राष्ट्रहित से समझौता नहीं किया जाएगा.'