scorecardresearch
 

BJP का कांग्रेस के खिलाफ 'हल्लाबोल', 28 राज्यों में केंद्रीय मंत्री और CM करेंगे PC

संसद का मानसून सत्र विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया. बीजेपी ने शुक्रवार को देश के सभी राज्यों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस की 'पोल खोलने' की योजना बनाई है.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह  (फाइल फोटो)
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

संसद का मानसून सत्र विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया. बीजेपी ने शुक्रवार को देश के सभी राज्यों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस की 'पोल खोलने' की योजना बनाई है.

Advertisement

बीजेपी ने ऐलान किया है कि वह कांग्रेस के 44 और लेफ्ट के 9 सांसदों के इलाके में जनजागरण अभियान चलाएगी. बीजेपी का प्लान है कि लोग समझें कि संसद के मानसून सत्र के हंगामे के बीच धुलने में कांग्रेस का हाथ है.

केंद्रीय मंत्री व सीएम भी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, राज्यों के वरिष्ठ नेता शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करेंगे. महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड, छत्तीसगढ़, गोवा के मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा चंडीगढ़ में, राजीव प्रताप रूडी हैदराबाद में और मनोहर पर्रिकर देहरादून में मोर्चा संभालेंगे.  

GST बिल के लिए विशेष सत्र मुमकिन
मानसून सत्र के खत्म होने की वजह से राज्यसभा में जीएसटी बिल पास नहीं हो सका. अब जीएसटी बिल के लिए संसद के विशेष सत्र की तैयारी हो रही है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि 31 अगस्त से 4 सितंबर संसद का विशेष सत्र तक बुलाया जा सकता है.

Advertisement

आख‍िरी दिन कांग्रेस व एनडीए का प्रदर्शन
मानसून सत्र के आखिरी दिन कांग्रेस और एनडीए ने प्रदर्शन किया था. कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष पीएम नरेंद्र का जवाब मांगते हुए सदन से बाहर निकल आई थी, जबकि बीजेपी ने कांग्रेस के हो-हल्ले के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. एनडीए के सभी सांसदों ने विजय चौक से संसद भवन तक लोकतंत्र मार्च किया था. उधर राहुल गांधी ने पीएम में दम नहीं होने की बात कही, तो पीएम ने कांग्रेस के विरोध की तुलना इमरजेंसी से कर दी.

Advertisement
Advertisement