लखनऊ एनकाउंटर के बाद दिल्ली पुलिस ने राजधानी में अलर्ट जारी किया है. खुरासान गुट के फरार दो आतंकी दिल्ली की तरफ आने का संदेह जताया गया है.
संसद के आसपास बढ़ाई गई सुरक्षा
इसके बाद संसद के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गुरुवार से संसद का सत्र शुरू हो रहा है. इन आतंकियो के पास विस्फोटक होने का संदेह है. सभी जिला पुलिस उपायुक्तों को मॉल और भीड़भाड़ वाली जगहों और धार्मिक स्थलों पर कड़ी निगरानी करने को कहा गया है. पहाडगंज और आसपास के होटलों में स्पेशल सेल की जांच शुरू हो गई है.
लखनऊ में ऐनकाउंटर से संबंध
लखनऊ एनकाउंटर के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा जारी किए गए इस अलर्ट के तार लखनऊ में मारे गए संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला से भी जुड़ रहे हैं.
लखनऊ में मारे गए आतंकी सैफुल्ला पास से हथियार बनाने का जखीरा बरामद हुआ है. आतंकियों के कमरे में आईएसआई का झंडा और रेलवे का नक्शा भी मिला है. आतंकियों के पास मिले सामान से एक बात तो साफ है कि आतंकी पूरा प्लान करके आए थे. वो हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार थे. लेकिन उनके मंसूबे अमली जामा पहनते इसके पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों के खतरनाक खेल का खुलासा कर दिया.