उत्तर भारत में हो रही लगातार बारिश से अब तक कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भूस्खलन और घरों के ढहने की घटनाएं सामने आई हैं वहीं, कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं.
उत्तर प्रदेश में घर ढहने से सात लोगों की मौत हो गई. वहीं, कश्मीर में भूस्खलन से दो लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बारिश के कारण एक रेस्तरां ढह जाने से वहां काम कर रहे एक शख्स की मौत हो गई और तीन अन्य जख्मी हो गए. हरियाणा के सोनीपत में बारिश के चलते घर की छत गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई.
राजधानी दिल्ली नें हालात बदतर
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को लगातार चौथे दिन बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव देखा गया, कई निचले इलाके पानी में डूबे रहे और यातायात जाम रहा. आईटीओ, विकास मार्ग, साउथ एक्सटेंशन, खानपुर, महिपालपुर, हरीनगर, आईआईटी क्रॉसिंग, नेहरू प्लेस, यूसुफ सराय बाजार और मुनिरका में यातायात जाम रहा.
सफदरजंग मौसम केंद्र में पिछले चौबीस घंटे में सुबह आठ बजे तक 68.6 मिमी बारिश हुई, जबकि लोधी रोड, आयानगर, रिज और पालम के इलाकों में क्रमश: 78.2 मिमी, 77.4 मिमी, 76.2 मिमी और 98.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. दिल्ली में शनिवार तक 147.8 मिमी बारिश हुई जो इस मौसम में सबसे ज्यादा बारिश है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि बीते सालों के मुकाबले इस साल कम जल-जमाव हुआ है. सरकार मुस्तैदी से लगी है.
कहीं घर गिरे तो कहीं धरती फटी
यूपी के सीतापुर जिले में दीवार ढहने की दो अलग-अलग घटनाओं में एक नाबालिग सहित तीन व्यक्ति मारे गए. बदायूं में घर ढहने से दो लोगों और बरेली में घर ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. एटा जिले के मारहरा में लगातार दो दिन से हो रही बारिश से मकान का छज्जा गिरने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई जबकि चार बच्चे गंभीर रूप से घायल गए.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम जिले में भूस्खलन से दो लोगों की मौत हो गई. तो वहीं, साउथ कश्मीर से आड़ू इलाके में बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई.
उधर, वैष्णो देवी के नए रास्ते में भूस्खलन के चलते रास्ता बंद कर दिया गया है. हादसे में सभी श्रद्धालु बाल-बाल बच गए. यात्रा के लिए पुराना रास्ता खोल दिया गया है.