scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया G-20 सम्मेलन: PM मोदी बोले, 'अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए नीति बनानी होगी'

दुनिया के दिग्गजों के बीच ऑस्ट्रेलिया में जी-20 शि‍खर सम्मेलन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक मुद्दे पर देश का एजेंडा राष्ट्राध्यक्षों के सामने रखा. इसके अलावा उन्होंने साइबर सुरक्षा पर भी जोर दिया. जी-20 सम्मेलन में संबोधन से पहले नरेंद्र मोदी ने की जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात की. मर्केल ने पीएम को जर्मनी आने का निमंत्रण दिया. इसके बाद मोदी ब्रिसबेन पार्क में ग्लोबल शांति के लिए हवन में भी हिस्सा लेंगे.

Advertisement
X
G20 शि‍खर सम्मेलन में नरेंद्र मोदी
G20 शि‍खर सम्मेलन में नरेंद्र मोदी

दुनिया के दिग्गजों के बीच ऑस्ट्रेलिया में जी-20 शि‍खर सम्मेलन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक मुद्दे पर देश का एजेंडा राष्ट्राध्यक्षों के सामने रखा. इसके अलावा उन्होंने साइबर सुरक्षा पर भी जोर दिया. जी-20 सम्मेलन में संबोधन से पहले नरेंद्र मोदी ने की जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात की. मर्केल ने पीएम को जर्मनी आने का निमंत्रण दिया. इसके बाद मोदी ब्रिसबेन पार्क में ग्लोबल शांति के लिए हवन में भी हिस्सा लेंगे.

Advertisement

 

नरेंद्र मोदी ने जी-20 में काले धन का मुद्दा उठाया. उन्होंने अपने भाषण में कहा, 'अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए नीति बनानी होगी.'

 

उन्होंने कहा, 'केवल काला धन ही चुनौती नहीं है, सुरक्षा के मुद्दे पर भी आपसी सहयोग की बहुत जरूरत है.' उन्होंने यह भी कहा कि साइबर सुरक्षा को भी मजबूत करने की जरूरत है.

 

 

उन्होंने अपने भाषण में कहा, 'आतंकवाद, तस्करी और टैक्स पर भी आपकी सहयोग जरूरी है.' इसके अलावा मोदी ने कहा कि टैक्स चोरी मामलों में सूचनाएं साझा होनी चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement