scorecardresearch
 

बल्लेबाजी में बेजोड़ प्रदर्शन की जरूरत: धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लचर फार्म में चल रहे अपने बल्लेबाजों का बचाव करते हुए मंगलवार को कहा कि त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को होने वाले करो या मरो वाले मैच में उनकी टीम को किसी एक खिलाड़ी से बड़ी और बेजोड़ पारी की जरूरत है.

Advertisement
X

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लचर फार्म में चल रहे अपने बल्लेबाजों का बचाव करते हुए मंगलवार को कहा कि त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को होने वाले करो या मरो वाले मैच में उनकी टीम को किसी एक खिलाड़ी से बड़ी और बेजोड़ पारी की जरूरत है.

Advertisement

धोनी ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘आप चाहते हैं कि प्रत्येक मैच में, विशेषकर इस तरह की विकेट पर कोई भी एक बल्लेबाज बड़ी पारी खेले. इसे किसी एक खिलाड़ी का बेहतरीन प्रदर्शन कहा जा सकता है क्योंकि आपका एक बल्लेबाज एक छोर संभाल कर रखता है और दूसरे उसका साथ देते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘यह काफी हद तक आपकी मानसिकता पर निर्भर करता है क्योंकि एकदिवसीय क्रिकेट में आपको पहली गेंद से ही गेंदबाजों पर हावी होकर शाट खेलने होते हैं. केवल उपमहाद्वीप में ही नहीं पूरी दुनिया में आप देखेंगे कि विशेषकर एकदिवसीय मैचों के लिये विकेट काफी सपाट बनाये जा रहे हैं.’ {mospagebreak}

धोनी ने कहा, ‘यदि आप बल्लेबाजी पतन की बात करते हैं तो तीन मैच में दो बार ऐसा हुआ है लेकिन यदि ऐसा कहा जाता है कि हमारी टीम की बल्लेबाजी इतनी ही मजबूत है तो मैं इससे सहमत नहीं हूं. एक बात का हम खंडन नहीं कर सकते कि हमारे बल्लेबाज दो मैच में असफल रहे और इस समस्या से पार पाना होगा. हमें विकेट पर टिककर अच्छे रन बनाने होंगे.’

Advertisement

धोनी ने स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 200 रन और श्रीलंका के खिलाफ आठ विकेट की करारी हार को पचा पाना आसान नहीं है लेकिन उन्होंने कहा कि टीम इससे उबरने में सक्षम है. उन्होंने कहा, ‘टीम के तौर पर हम इससे काफी निराश हैं. लेकिन आपने देखा होगा कि सभी मैच एकतरफा रहे जिससे साफ होता है कि यदि आपने शुरू में ही कुछ विकेट गंवा दिये तो बल्लेबाजी पतन हो जाता है. हमने पूरे टूर्नामेंट के दौरान ऐसा देखा है.’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘बल्लेबाज अपनी रणनीति पर काम कर रहे हैं. वे गलत शाट खेलकर आउट नहीं हो रहे हैं. वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता है. पिछले दो मैच में जब हमारी बल्लेबाजी का पतन हुआ तब ऐसा ही हुआ. इसलिए जब भी आप क्रीज पर होते हैं तो आपको रन बनाने का रास्ता ढूंढना होगा क्योंकि दबाव लगातार बढ़ता जाता है.’ {mospagebreak}

उन्होंने कहा, ‘आपको किसी खिलाड़ी के मजबूत पक्ष को देखना चाहिए. कोई खिलाड़ी टीम में किस तरह की मजबूती ला सकता है. आप रविदंर जडेजा को ही लो. यदि कुछ मैच को छोड़ दिया जाए तो पिछले डेढ़ साल से उसका गेंदबाजी प्रदर्शन अच्छा रहा है.’ धोनी ने कहा, ‘बल्लेबाजी में उसका प्रदर्शन आशानुरूप नहीं रहा लेकिन यदि वह बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकता है तो हमारे पास उस सहित पांच गेंदबाजों के साथ खेलने का विकल्प है. जब तक आप ऐसा आलराउंडर नहीं खोज लेते जो दस ओवर भी कर सके तब तक वह हमारा पांचवां गेंदबाज है जो अच्छा प्रदर्शन करता रहा है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘रोहित के लिये मुझे लगता है कि यह मुश्किल स्थिति है. वह हमेशा टीम से अंदर बाहर होता रहा है. ऐसे में खिलाड़ी पर दबाव बन जाता है. एक बार अंपायर का फैसला उसके अनुकूल रहा इसलिए दो पारियों से खिलाड़ी का आकलन करना सही नहीं होगा. वह कड़ी मेहनत कर रहा है और हमें आशा है कि वह बड़ी पारी खेलेगा.’

Advertisement
Advertisement