पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने आज भविष्य में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए उद्यमी प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने की जरूरत बताई.
फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीर्जं द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कलाम ने कहा कि भविष्य में उद्यमी दस करोड़ नौकरियां सृजित कर सकते हैं इसलिए आने वाले कल में रोजगार सृजन के लिए बड़े उद्योगों के बजाय छोटे उद्योग और उद्यमी ज्यादा अहम होंगे.
पर्यावरण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भविष्य के ऊर्जा स्रोत सौर, पवन, जैव और परमाणु ईंधन होंगे. साथ ही कलाम ने देश को ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनाने की अपील की. कलाम ने गांवों और शहरों के बीच तकनीकी के फासले को पाटने की जरूरत पर जोर दिया.