scorecardresearch
 

न्यायपालिका को और जवाबदेह बनाने की जरूरत: मोइली

केन्द्रीय कानून मंत्री वीरप्पा मोइली ने रविवार को कहा कि सरकार न्यायपालिका की स्वतंत्रता और सम्मान से समझौता किये बगैर उसे और जवाबदेह बनाने की योजना तैयार कर रही है.

Advertisement
X

केन्द्रीय कानून मंत्री वीरप्पा मोइली ने रविवार को कहा कि सरकार न्यायपालिका की स्वतंत्रता और सम्मान से समझौता किये बगैर उसे और जवाबदेह बनाने की योजना तैयार कर रही है.

मोइली ने कहा ‘‘सरकार न्यायपालिका को और जवाबदेह बनाने की योजना तैयार कर रही है. बहरहाल, साथ ही हम न्यायपालिका की स्वतंत्रता और सम्मान से कतई समझौता नहीं करेंगे.’’ उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश वी. आर. कृष्ण अय्यर के 95वें जन्मदिवस के अवसर पर ‘न्यायपालिका में सुधार’ विषय पर मोइली ने कहा ‘‘मुझे विश्वास है कि न्यायपालिका में सुधार के लिये हमारी सरकार द्वारा उठाए गए कदम फलदायी होंगे.’’ कानून मंत्री ने कहा कि न्यायपालिका से सलाह-मशविरे के बाद जज स्टैंडर्ड्स एण्ड अकाउंटेबिलिटी बिल को संसद के अगले सत्र में पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा ‘‘हम न्यायपालिका से टकराव नहीं चाहते.’’

Advertisement
Advertisement