scorecardresearch
 

अब देश में आबादी बढ़ाने की जरूरत: चंद्रबाबू नायडू

नायडू ने एक समारोह में कहा, ‘अभी तक हमारा ध्यान जनसंख्या नियंत्रण पर था. लेकिन अब हमें आबादी को बढ़ावा देना होगा. रुख बदल गया है.’ नायडू ने अपने 66वें जन्मदिन पर चार स्वास्थ्य योजनाओं की शुरुआत करते हुए यह बात कही.

Advertisement
X

Advertisement

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को कहा कि बदलते रुख को देखते हुए देश में आबादी को बढ़ावा देने की जरूरत है.

नायडू ने एक समारोह में कहा, ‘अभी तक हमारा ध्यान जनसंख्या नियंत्रण पर था. लेकिन अब हमें आबादी को बढ़ावा देना होगा. रुख बदल गया है.’ नायडू ने अपने 66वें जन्मदिन पर चार स्वास्थ्य योजनाओं की शुरुआत करते हुए यह बात कही.

उन्होंने कहा, ‘जापान और चीन जैसे देश उम्रदराज जनसंख्या के कारण समस्याओं का सामना कर रहे हैं. वे अब आबादी को बढ़ावा दे रहे हैं. रूख बदल गया है, इसलिए हमें भी आबादी को बढ़ावा देना चाहिए.’ नायडू ने कहा कि राज्य में नवजात मृत्यु दर (आईएमआर) और मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) में धीरे-धीरे कमी आ रही है.

चंद्रबाबू ने कहा, ‘2014 में आईएमआर और एमएमआर में आंध्र प्रदेश दक्षिणी राज्यों में शीर्ष पर था लेकिन इन दोनों मानकों में कमी आने के मामले में हम देश में अब शीर्ष पर हैं.’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य को स्वास्थ्य सुविधा के केंद्र के तौर पर विकसित करने का प्रयास कर रही है.

Advertisement
Advertisement