scorecardresearch
 

सरकार-गुर्जर आन्दोलनकारियों के बीच वार्ता बेनतीजा

राजस्थान सरकार और गुर्जर आन्दोलनकारियों के बीच आरक्षण विवाद के समाधान को लेकर जयपुर में सोमवार को हुई वार्ता बेनतीजा समाप्त हो गई.

Advertisement
X

राजस्थान सरकार और गुर्जर आन्दोलनकारियों के बीच आरक्षण विवाद के समाधान को लेकर जयपुर में सोमवार को हुई वार्ता बेनतीजा समाप्त हो गई.

Advertisement

राजस्थान गुर्जर आरक्षण समिति के प्रवक्ता डॉ. रूप सिंह ने वार्ता समाप्त होने के बाद कहा कि सरकार बेवजह इस मुद्दे को लंबा खींचना चाहती है और सोमवार की वार्ता बेनतीजा समाप्त हो गई है. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस वार्ता के संदर्भ में समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को अवगत करा दिया है.

डॉ. रूप ने कहा कि वह सरकार के व्यवहार से असंतुष्ट होकर वापस महापड़ाव स्थल हिंडोन जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रतिनिधि गृहमंत्री शांति धारीवाल और ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने गुर्जर प्रतिनिधियों से वार्ता की. वार्ता में गुर्जर प्रतिनिधियों ने सरकार को राजस्थान उच्च न्यायालय में विचाराधीन आरक्षण प्रकरण का निस्तारण नहीं होने तक गुर्जर, रेबारी, रायका और गाडिया लुहार को विशेष पिछड़ा वर्ग में पांच प्रतिशत आरक्षण देने की पूर्व मांग रखी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि कर्नल बैंसला मंगलवार को हिंडोन में आंदोलन और जयपुर कूच की घोषणा करेंगे. उधर इस वार्ता के विषय में आधिकारिक सू़त्रों ने कहा कि फिलहाल इस मामले में कुछ भी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. आगे भी वार्ता की संभावना है.

Advertisement
Advertisement