scorecardresearch
 

भारत-फ्रांस के बीच सहयोग के मुद्दे पर वार्ता

भारत व फ्रांस ने परमाणु ऊर्जा, रक्षा, अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में सहयोग के मुद्दे पर चर्चा की. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया.

Advertisement
X

अपने सामरिक संबंधों को आगे ले जाते हुए भारत और फ्रांस ने परमाणु ऊर्जा, रक्षा और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में सहयोग के मुद्दे पर चर्चा की. वहीं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी के साथ उनके देश के राष्ट्रीय दिवस के समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेते हुए ‘भव्य परेड’ को देखा.

दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध
फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस में शामिल होने वाले मनमोहन सिंह पहले भारतीय नेता बन गये हैं. सिंह ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच की मित्रता, सामरिक भागीदारी तथा दोनों राष्ट्रों के सशस्त्र बलों के बीच के सौहार्दपूर्ण संबंधों को दर्शाता है.
 
भारत विश्व के महान लोकतंत्रों में एक है’
इस अवसर पर सारकोजी ने कहा, ‘‘भारत विश्व के महान लोकतंत्रों में से एक है.’’ उन्होंने कहा कि भारत 21वीं सदी की ‘प्रमुख शक्ति’ है. इसके साथ ही सारकोजी ने कहा, ‘‘सभी प्रमुख वैश्विक मुद्दों में भारत की भागीदारी जरूरी है.’’ समारोह में सैन्य परेड निकाली गयी, जिसमें भारत की तीनों रक्षा सेवाओं के 400 सैनिकों की टुकड़ी ने भाग लिया. सैनिकों ने ‘सारे जहां से अच्छा’ और ‘कदम-कदम बढ़ाये जा’ की धुन पर मार्च किया.

Advertisement
Advertisement