मुंबई हमलों में जीवित पकड़े गए आतंकी कसाब की पहचान उसके पाकिस्तानी पड़ोसियों ने भी कर ली है.
कसाब के पड़ोसियों का मानना है कि मुंबई में नरसंहार को अंजाम देने के बाद जीवित पकड़ा गया शख्स कसाब ही है. वहां के लोग खुलेआम यह कहने से बच रहे हैं, पर दबी जुबान से इस तथ्य को स्वीकार कर रहे हैं. यह खबर पाकिस्तान स्थित एक न्यूज चैनल ने दी है.
गौरतलब है कि कसाब के पिता पहले ही उसकी पहचान कर चुके हैं. पड़ोसियों की स्वीकारोक्ति के बाद अब इस बात में कोई संदेह नहीं रह गया है कि मुंबई हमलों को अंजाम देने में पाकिस्तान के आतंकियों का ही हाथ है. इसके बावजूद पाकिस्तान अब तक हमलों के बारे में भारत से ठोस सबूत की मांग कर रहा है.