दक्षिण अफ्रीका के गांधीवादी नेता नेल्सन मंडेला का आज 96वां जन्मदिन है. दिवंगत हो चुके मंडेला के जन्मदिन पर दुनियाभर के नेता और आम लोग तो उस पुण्यात्मा को याद कर ही रहे हैं, गूगल ने भी शानदार डूडल बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
रंगभेद के खिलाफ ऐतिहासिक संघर्ष करने वाले दक्षिण अफ्रीकी नेता ‘भारत रत्न’ नेल्सन मंडेला का पिछले साल लंबी बीमारी के बाद 5 दिसंबर को 95 साल की उम्र में निधन हो गया था. मंडेला को प्यार से मदिबा पुकारा जाता था. इस महान गांधीवादी नेता को 1990 में भारत रत्न और 1993 में नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया था.
मंडेला को याद करते हुए गूगल ने जो डूडल पेश किया है उसमें कुल सात स्लाइड हैं. पहली स्लाइड में मंडेला की तस्वीर लगाई गई है. जबकि इसके बाद की स्लाइड्स में उनके संदेश दिए गए हैं. इन स्लाइड्स में उनके संदेशों के अलावा उनके जीवन के अलग-अलग पहलुओं को भी दर्शाया गया है.