मंगलवार को फिर भूकंप आया. केंद्र फिर नेपाल में ही था. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.1 रही. बीस दिन पहले इसी इलाके में आए भूकंप ने आठ हजार से ज्यादा लोगों की जान ली है. 2008 में हिमालय के दूसरे कोने में मौजूद चीन के प्रांत शीचुआन में 12 मई को ही आए भूकंप ने 70 हजार लोगों को लील लिया था. दरअसल, नेपाल और उससे सटा पहाड़ी इलाका अपने भीतर प्रकृति का ऐसा राज समेटे हुए है, जिसकी वजह से यह विनाश लीला होती रहती है. क्या है ये राज, जानने के लिए देखें www.ichowk.in