scorecardresearch
 

नेपाल में रविवार तक भूकंप के 35 झटके

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि नेपाल में रविवार तक कम से कम भूकंप के 35 झटके (आफ्टरशॉक ) दर्ज हुए.

Advertisement
X
Map Nepal
Map Nepal

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि नेपाल में रविवार तक कम से कम भूकंप के 35 झटके (आफ्टरशॉक ) दर्ज हुए.

Advertisement

भूकंप के कुछ झटके भारत में भी महसूस हुए. पूर्वाह्न 11.41 बजे रिक्टर पैमाने पर 7.9 तीव्रता के भूकंप से शनिवार को नेपाल सहित भारत के उत्तरी और पूर्वोत्तर शहर दहल उठे. इन शहरों में दिल्ली, गुवाहाटी, कोलकाता और जयपुर शामिल हैं.

आईएमडी वेबसाइट के मुताबिक, शनिवार को 23 और रविवार को 12 झटके महसूस किए गए.

रिक्टर पैमाने पर 5 तीव्रता के भूकंप का ताजा झटका रविवार को दोपहर 12.56 बजे दर्ज किया गया.

शनिवार को दोपहर 12.15 बजे 6.6 तीव्रता के झटके महसूस किए गए, जबकि रविवार को दोपहर 12.39 बजे 6.9 तीव्रता का झटका महसूस किया गया.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement