scorecardresearch
 

माउंट एवरेस्ट का 10 हजार किलो कचरा रिसाइकिल, यहां हुआ इस्तेमाल

कचरे के ठोस अवशेषों को काठमांडू के पास स्थित लैंडफिल साइट में फेंकने के बजाय विभिन्न उत्पादों के लिए कच्चे माल के लिए अलग किया गया. इसके बाद कचरे को संसाधित करके रिसाइकिल किया गया.

Advertisement
X
माउंट एवरेस्ट पर फैला कचरा (फाइल फोटो)
माउंट एवरेस्ट पर फैला कचरा (फाइल फोटो)

Advertisement

माउंट एवरेस्ट को साफ-सुथरा रखने और गंदगी से बचाने के लिए नेपाल ने एक महीने का सफाई अभियान चलाया है. पर्वतीय क्षेत्र से अब तक 10 हजार किलो से ज्यादा कचरा इकट्ठा किया गया है.

यह सफाई अभियान बीच अप्रैल में शुरू किया गया था और इस ऐतिहासिक सफाई अभियान को सरकारी और गैरसरकारी एजेंसियों ने मिलकर बेस कैंप और चार उच्च शिविरों से समर्पित शेरपा टीम के साथ मिलकर चलाया, जिसमें माउंट एवरेस्ट से न सिर्फ कचरे को इकट्ठा किया गया बल्कि चार शवों को भी हटाया गया.

कचरे के ठोस अवशेषों को काठमांडू के पास स्थित लैंडफिल साइट में फेंकने के बजाय विभिन्न उत्पादों के लिए कच्चे माल के लिए अलग किया गया. इसके बाद कचरे को संसाधित करके रिसाइकिल किया गया.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ब्लू वेस्ट टू वैल्यू के प्रधान नवीन विकास महारजन के हवाले से बताया, हमने एकत्रित सामग्रियों को पहले विभिन्न श्रेणियों में अलग-अलग किया. जैसे प्लास्टिक, कांच, लोहा, एल्युमीनियम और कपड़ा सबको अलग किया गया. इसके बाद 10 टन कचरे में से 2 टन को रिसाइकिल किया गया जबकि बाकी बचे 8 टनों में अधजली वस्तुओं और मिट्टी से सने हुए कचरे का रिसाइकिल नहीं किया जा सकता.

Advertisement

बताया जा रहा है कि साल 2017 से 50 से ज्यादा लोग काठमांडू स्थित ब्लू वेस्ट टू वैल्यू से जुड़े हैं, यह एक सामाजिक उद्यम है, जो कचरे से उपयोगी वस्तुएं बनाने का काम करती है. पहाड़ों से प्राप्त कचरे का रिसाइकिल करने के अलावा महारजन की टीम नगरपालिकाओं, अस्पतालों, होटलों और विभिन्न कार्यालयों के साथ भी काम कर रही है, जिससे कचरे का अधिक से अधिक सदुपयोग किया जा सके और लैंडफिल में भेजे गए कचरों की मात्रा को कम किया जा सके.

हालांकि यह कंपनी खुद कचरे को रिसाइकिल नहीं करती बल्कि मोवारे डिजाइन नामक एक अन्य फर्म इस काम में उनकी मदद करती है. जिससे रिसाइकिल किए गए कांच के उत्पाद बनाकर उन्हें ऑनलाइन बेचा सके.

Advertisement
Advertisement