नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद नेपाल में एक बार फिर राजनीतिक संकट गहरा गया है.
नेपाली प्रधानमंत्री ने यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि सेनाध्यक्ष को बर्खास्त करने के मामले में राष्ट्रपति ने असंवैधानिक रूप से काम किया है. रविवार को प्रधानमंत्री प्रचंड ने सेनाध्यक्ष रुकमंड कटवाल को बर्खास्त करने का फैसला लिया था, जिसे राष्ट्रपति ने राम बरन यादव ने ठुकरा दिया था. इसके बाद से ही नेपाल में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलता चला गया.
प्रचंड को सबसे बड़ा झटका राष्ट्रपति राम बरन यादव ने दिया जिन्होंने देर रात एक आदेश जारी कर सेनाध्यक्ष को अपने पद पर बने रहने को कहा. राष्ट्रपति ने अपने आदेश में ये भी कहा कि कटवाल को हटाने का आदेश असंवैधानिक और गैरकानूनी है. उधर नेपाली कांग्रेस ने प्रचंड के इस्तीफे की खबर का स्वागत किया है.
सोमवार सुबह कैबिनेट के छह मंत्रियों ने सेनाध्यक्ष की बर्खास्तगी के विरोध में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.