मंगलवार की रात कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए नेपाली युवक सुदीप न्यौपाने के परिवार की हालत बेहद दुखद है. नेपाल के लुंबिनी से करीब 45 किलोमीटर दूर बुटवल के बेलबरिया गांव में सुदीप का पैतृक घर है.
आजतक की टीम जब गांव पहुंची तो वहां गहरा मातम पसरा हुआ था. सुदीप के पिता, दादा-दादी और काकी शोक में हैं. उनके बूढ़े दादा-दादी कुछ भी बोल पाने की हालत में नहीं हैं, पिता की भी तबीयत खराब है.
जवान बेटे की मौत से टूटा परिवार
मृतक की काकी पदमा न्यौपाने ने कहा कि हमारा सबकुछ खत्म हो गया है. सुदीप घर का इकलौता बेटा था, इस दुख से पूरा परिवार टूट गया है. उन्होंने बताया कि सुदीप घूमने के लिए भारत गया था, पर किसी ने सोचा नहीं था कि वह वापस इस रूप में लौटेगा.
जब टीम ने सुदीप के दादा से बात करने की कोशिश की, तो उनकी आंखें भर आईं और गला रुंध गया, वह कुछ बोल ही नहीं पाए. भारत सरकार मृतक सुदीप का शव नेपाल वापस भेज रही है. यह जानकारी परिवार को दी गई है, परिवार का हर सदस्य इस त्रासदी से सदमे में है.
भारत सरकार नेपाल भेजेगी शव
सुदीप की इस दर्दनाक मौत ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे गांव को हिला कर रख दिया है. लोग घर आकर शोक व्यक्त कर रहे हैं, लेकिन इस नुकसान की भरपाई संभव नहीं.