scorecardresearch
 

नेस वाडिया के पिता को अंडरवर्ल्ड से मिली धमकी, 'लड़की को तंग मत करो'!

नेस वाडिया और प्रीति जिंटा विवाद मामले में नया मोड़ आ गया है. नेस वाडिया के पिता और जाने माने उद्योगपति नुस्ली वाडिया ने आरोप लगाया है कि उन्हें अंडरवर्ल्ड की ओर से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, द वाडिया ग्रुप की ओर से मामले की शिकायत पुलिस से कर दी गई है.

Advertisement
X
Ness wadia, Preity Jinta
Ness wadia, Preity Jinta

नेस वाडिया और प्रीति जिंटा विवाद मामले में नया मोड़ आ गया है. नेस वाडिया के पिता और जाने माने उद्योगपति नुस्ली वाडिया ने आरोप लगाया है कि उन्हें अंडरवर्ल्ड की ओर से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, द वाडिया ग्रुप ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है.

Advertisement

खबर है कि दो दिन पहले नुस्ली वाडिया को एक धमकी भरा मैसेज और एक कॉल आया. मैसेज में लिखा हुआ था, 'लड़की को तंग मत करो.' क्राइम ब्रांच की टीम मान रही है कि मैसेज में 'लड़की' का मतलब प्रीति जिंटा से था.

मुंबई क्राइम ब्रांच नुस्ली का बयान दर्ज करेगी. मामले की जांच ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेन करेगी. बताया जा रहा है कि नुस्ली वाडिया के पीए ने पुलिस को बयान दिया है कि ये धमकी भरे संदेश सोमवार शाम को आए.

ये आरोप ऐसे समय में सामने आए हैं जब पुलिस नेस वाडिया की ओर से प्रीति जिंटा से कथित बदसलूकी मामले की जांच कर रही है. प्रीति ने नेस पर छेड़छाड़ और बदसलूकी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि मुंबई पुलिस मुकदमे की धाराएं बदलने पर विचार कर रही है. प्रीति जिंटा के ईमेल के आधार पर पुलिस छेड़छाड़ की धारा के तहत दर्ज मुकदमे को पीछा करने की धारा में तब्दील कर सकती है.

Advertisement

घटना की पड़ताल के लिए पुलिस प्रीति जिंटा को वानखेड़े स्टेडियम भी ले जा सकती है. पुलिस ने बीसीसीआई से घटना वाले दिन वानखेड़े स्टेडियम के गारवाड़े पवेलियन में मौजूद रहे दर्शकों की सूची मांगी है. साथ ही घटना के समय वहां लोग किस प्रकार बैठे हुए थे, इसका ब्यौरा देने को भी कहा गया है.

Advertisement
Advertisement