scorecardresearch
 

नेस वाडिया ने प्रीति जिंटा के आरोपों को झूठा बताया, 9 लोगों के नाम बतौर गवाह सुझाए

मशहूर उद्योगपति नेस वाडिया ने मुंबई की मरीन ड्राइव पुलिस को चिट्ठी लिखकर प्रीति जिंटा के आरोपों को मनगढ़ंत बताया है. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी को लिखे पत्र में नेस ने 9 लोगों का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा है कि ये लोग 30 मई को मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद थे.

Advertisement
X
प्रीति जिंटा और नेस वाडिया
प्रीति जिंटा और नेस वाडिया

मशहूर उद्योगपति नेस वाडिया ने मुंबई की मरीन ड्राइव पुलिस को चिट्ठी लिखकर प्रीति जिंटा के आरोपों को मनगढ़ंत बताया है. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी को लिखे पत्र में नेस ने 9 लोगों का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा है कि ये लोग 30 मई को मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद थे.

Advertisement

पुलिस से उक्त 9 लोगों से पूछताछ करने की अपील करते हुए प्रीति जिंटा की शिकायत को नेस ने झूठा करार दिया है. नेस वाडिया ने अपने पत्र में जिन 9 लोगों के नामों का जिक्र किया है, उन्हें स्वतंत्र गवाह बताया है.

ये नाम हैं:
1. सीरीका लाल
2. लॉरेटा जोसेफ
3. एन्नेलाइन एडम्स
4. फराह उमरभॉय
5. स्वीटी बर्मन
6. कमलेश शाह
7. रेयान मुस्तफा
8. पूजा डडलानी
9. शरथ नाथ

गौरतलब है कि प्रीति जिंटा के आरोपों की जांच कर रही पुलिस टीम ने अब तक जिन गवाहों के बयान दर्ज किए है. उनमें से कई ने प्रीति के आरोपों की पुष्टि की है. ऐसे में नेस वाडिया की मुश्किलें सकती थी लिहाजा उन्होंने पुलिस को पत्र लिखकर ये नाम सुझाव है.

उधर, बुधवार को ही अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने कहा कि नेस वाडिया के खिलाफ उनकी पुलिस शिकायत ओछी हरकत या जल्दबाजी का फैसला नहीं है. प्रीति ने कहा कि उनका कुसूर सिर्फ इतना है कि वह एक महिला हैं और उन्होंने बार-बार के उत्पीड़न और अपमान से तंग आकर आखिरकार ठोस कदम उठाया.

Advertisement

प्रीति ने नेस वाडिया के खिलाफ पुलिस में की गई अपनी शिकायत में कहा था कि 30 मई को मैच के दौरान सबके सामने नेस ने उनसे बदसलूकी की. भद्दी गालियां दी और उनका हाथ भी मरोड़ा. इसके अलावा प्रीति ने पुलिस को 12 से 14 लोगों के नाम भी बताएं है. जो इस पूरे वाकये के चश्मदीद हैं. पुलिस इन लोगों के बयान भी दर्ज कर रही है.

Advertisement
Advertisement