scorecardresearch
 

नेस्ले ने बाजार में फिर उतारी मैगी, ऑनलाइन भी मिलेगी

मैगी के दीवानों के लिए एक खुशखबरी है. नेस्ले इंडिया ने सोमवार से मैगी नूडल्स की बिक्री की शुरू करने का ऐलान किया है. नेस्ले, बेहद लोकप्रिय मसाला मैगी को बाजार में उतारने जा रही है.

Advertisement
X

मैगी के दीवानों के लिए एक खुशखबरी है. नेस्ले इंडिया ने सोमवार से मैगी नूडल्स की बिक्री की शुरू करने का ऐलान किया है. नेस्ले, बेहद लोकप्रिय मसाला मैगी को बाजार में उतारने जा रही है.

Advertisement

कई राज्यों में शिकायत मिलने के बाद मैगी पर बैन लगा दिया गया था. शिकायत में कहा गया था कि मैगी के साथ मिलने वाले मसाले में सीसा की मात्रा ज्यादा है जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है. नेस्ले इंडिया के CMD सुरेश नारायण ने ट्विटर पर लिखा- 'ग्राहकों को मैगी सौंपते हुए मुझे खुशी हो रही है, जिनसे इसका खास जुड़ाव है.'

स्नैपडील से हुआ करार
कंपनी ने मैगी की बिक्री के लिए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील से करार किया है. नेस्ले इंडिया ने बताया कि मैगी फिलहाल उन राज्यों में उपलब्ध नहीं होगी, जहां इस पर अभी भी बैन लगा है. मैगी को बॉम्बे हाईकोर्ट से क्लीन चिट मिली थी.

बीते 16 अक्टूबर को नेस्ले ने बताया था कि देश की तीन लैबों में टेस्ट के लिए भेजे गए सैंपल पास होने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने मैगी को हरी झंडी दे दी है. टेस्ट के लिए मैगी के लिए 90 सैंपल यहां भेजे गए थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement