मैगी के दीवानों के लिए एक खुशखबरी है. नेस्ले इंडिया ने सोमवार से मैगी नूडल्स की बिक्री की शुरू करने का ऐलान किया है. नेस्ले, बेहद लोकप्रिय मसाला मैगी को बाजार में उतारने जा रही है.
कई राज्यों में शिकायत मिलने के बाद मैगी पर बैन लगा दिया गया था. शिकायत में कहा गया था कि मैगी के साथ मिलने वाले मसाले में सीसा की मात्रा ज्यादा है जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है. नेस्ले इंडिया के CMD सुरेश नारायण ने ट्विटर पर लिखा- 'ग्राहकों को मैगी सौंपते हुए मुझे खुशी हो रही है, जिनसे इसका खास जुड़ाव है.'
Delighted to hand over MAGGI Noodles to consumers to whom it belongs #WelcomeBackMAGGI pic.twitter.com/Tfp1PCFBv2
— Nestlé India (@NestleIndia) November 9, 2015
स्नैपडील से हुआ करारबीते 16 अक्टूबर को नेस्ले ने बताया था कि देश की तीन लैबों में टेस्ट के लिए भेजे गए सैंपल पास होने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने मैगी को हरी झंडी दे दी है. टेस्ट के लिए मैगी के लिए 90 सैंपल यहां भेजे गए थे.
Your favorite MAGGI Noodles are now back #WelcomeBackMAGGI pic.twitter.com/XQavGQ6a8V
— Nestlé India (@NestleIndia) November 9, 2015