scorecardresearch
 

मैगी के नमूनों पर NCDRC के आदेश के खिलाफ SC पहुंची नेस्ले

ताजा याचिका में नेस्ले ने एनसीडीआरसी के उस आदेश को चुनौती दी है, जिससे 16 और नमूनों की आगे और जांच का आदेश दिया गया है.

Advertisement
X
नई दिल्ली स्थि‍त सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली स्थि‍त सुप्रीम कोर्ट

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नेस्ले इंडिया लिमिटेड की एक याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा है. कथित रूप से अनुचित व्यापार व्यवहार के लिए सरकार ने कंपनी के खिलाफ 640 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया है और इसी संबंध में मैगी नूडल्स के 16 और नमूनों के परीक्षण का आदेश दिया, जिसे कंपनी ने शीर्ष अदालत में चुनौती दी है.

जस्टि‍स दीपक मिश्रा और जस्टि‍स प्रफुल्ल सी पंत की बेंच ने राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटान आयोग (एनसीडीआरसी) के 9 दिसंबर के आदेश के खिलाफ दायर कंपनी की अपील पर सरकार को नोटिस जारी किया है.

एनसीडीआरसी ने हाल ही एक आदेश में मैगी नूडल्स के 16 और नमूनों को परीक्षण के लिए भेजा है. शीर्ष अदालत ने नेस्ले की इस अपील को फास्ट फूड के नौ संस्करणों से प्रतिबंध हटाने के बंबई हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली एफएसएसएआई की अपील के साथ नत्थी कर दिया है.

Advertisement

ताजा याचिका में नेस्ले ने एनसीडीआरसी के उस आदेश को चुनौती दी है, जिससे 16 और नमूनों की आगे और जांच का आदेश दिया गया है.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement