सुभाष चंद्र बोस के पौत्र चंद्र बोस सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कोलकाता की एक रैली में चंद्र बोस को पार्टी में शामिल करने की औपचारिकता पूरी की.
Howrah (WB): #NetajiSubhasChandraBose 's grand nephew Chandra Bose joins BJP. pic.twitter.com/0tmGRXhBqX
— ANI (@ANI_news) January 25, 2016
अमित शाह की रैली से कुछ ही देर पहले जानकारी मिली कि चंद्र बोस लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल से उम्मीदवार बन सकते हैं.
नेताजी से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने के लिए चंद्र बोस पिछले कुछ महीनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई बार मिले थे. इतना ही नहीं उन्होंने फाइलें सार्वजनिक करने के लिए पीएम की कोशिश की खुलकर तारीफ भी की थी. टाटा स्टील के लिए काम कर चुके चंद्र बोस कोलकाता में अपने परिवार के साथ रहते हैं. पार्टी में शामिल होने के बाद चुनाव लड़ने के सवाल पर चंद्र बोस ने कहा कि इस बारे में फैसला पार्टी करेगी.
Have just joined party, I would leave it to my party to decide if I should contest the elections: Chandra Bose, BJP pic.twitter.com/NR1oHO1Zdo
— ANI (@ANI_news) January 25, 2016