दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें नेटफ्लिक्स वेब सीरीज के सैक्रेड गेम्स के कुछ सीन को आपत्तिजनक बताया गया है. साथ ही मांग की गई है कि इनको इस सीरीज़ से हटा दिया जाए. याचिका में कहा गया है कि कंटेंट में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.
इंटरनेट पर दिखाई जा रही इस सीरीज के उस अंश को हटाने और उस एपिसोड पर तुरंत रोक लगाने की भी मांग की गई है. इस याचिका में नेटफ्लिक्स के साथ-साथ एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी फैंटम प्रोडक्शन विक्रम मोटवानी अनुराग कश्यप और केंद्र सरकार को भी पार्टी बनाया गया है.
याचिका लगाने वाले शख्श तारिक का कहना है कि इससे राजीव गांधी की इमेज को खराब करने की कोशिश की गई है. एक आम सामान्य नागरिक होने के साथ-साथ इंडियन नेशनल कांग्रेस का सदस्य होने के नाते मुझे सैक्रेड गेम्स के इन दृश्यों पर आपत्ति है. लिहाजा उस आपत्तिजनक सीन को हटाकर नेटफ्लिक्स से अलग किया जाए.
याचिका में दावा किया गया है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किरदार ने कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के लिए किया है. याचिका लगाने से पहले एक्टिंग चीफ जस्टिस गीता मित्तल और जस्टिस सी हरिशंकर के बैंच के सामने इस मामले को मेंशन किया गया, और इस पर आज दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई करेगा.