scorecardresearch
 

नेशनल हेराल्ड मामले पर PM मोदी से बात नहीं की: सुब्रह्मण्यम स्वामी

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने नेशनल हेराल्ड मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कभी बात नहीं की. गौरतलब है कि इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को पटियाला हाउस न्यायालय में दंडाधिकारी लवलीन की अदालत में पेश हुए थे.

Advertisement
X
सुब्रह्मण्यम स्वामी
सुब्रह्मण्यम स्वामी

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने नेशनल हेराल्ड मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कभी बात नहीं की. गौरतलब है कि इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को पटियाला हाउस न्यायालय में दंडाधिकारी लवलीन की अदालत में पेश हुए थे.

Advertisement

पीएम मोदी से नहीं की बात
स्वामी ने कहा, 'मैंने इस मामले में कभी भी प्रधानमंत्री से बात नहीं की.' स्वामी ने अदालती कार्रवाई के बारे में कहा, 'जब सोनिया और राहुल गांधी अदालत के भीतर दाखिल हुए, तब उन्हें उस कोने में खड़ा होने को कहा गया, जहां आरोपियों को खड़ा किया जाता है. मोतीलाल वोरा के अतिरिक्त उनमें से किसी को बैठने की इजाजत नहीं दी गई.' स्वामी ने अदालत द्वारा सोनिया-राहुल को जमानत दिए जाने के फैसले पर संतोष जताया

Advertisement
Advertisement