रेल मंत्री ममता बनर्जी ने कई प्रमुख मार्गों पर 56 नयी एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन का भी प्रस्ताव किया.
रायबरेली से जौनपुर एक्सप्रेस
आसनसोल से गोरखपुर एक्सप्रेस
मुंबई से चंडीगढ एक्सप्रेस
बीकानेर से दिल्ली एक्सप्रेस
रांची से पुणे एक्सप्रेस
कोलकाता से अजमेर एक्सप्रेस
कोलकाता से आगरा एक्सप्रेस
लखनउ से भोपाल एक्सप्रेस
जोधपुर से दिल्ली एक्सप्रेस
बांद्रा से उदयपुर एक्सप्रेस
दिल्ली से पुडुचेरी एक्सप्रेस
भागलपुर से अजमेर एक्सप्रेस
हावडा से जैसलमेर एक्सप्रेस
वाराणसी से अहमदाबाद एक्सप्रेस
13 नयी पैसेंजर ट्रेनें और 22 डेमू ट्रेनें, आठ मेमू ट्रेनें शुरू करने की भी घोषणा की. 33 ट्रेनों का मार्ग का विस्तार और 17 ट्रेनों के फेरे बढाने का ऐलान. अवकाश, त्यौहारों और मेलों के दौरान यात्रियों की मांग में बढोतरी को पूरा करने के लिए विशेष ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की.
जिन ट्रेनों के मार्गों का विस्तार किया गया है
उदयपुर-ग्वालियर एक्सप्रेस को दिल्ली तक
चंडीगढ-जयपुर गरीबरथ एक्सप्रेस को अजमेर तक
इलाहाबाद-लखनउ एक्सप्रेस को विंध्याचल तक
इंदौर-अजमेर एक्सप्रेस को जयपुर तक
वलसाड-वडोदरा एक्सप्रेस को दाहोद तक
सुल्तानपुर-अजमेर एक्सप्रेस को अहमदाबाद तक
अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस को न्यू जल्पाईगुडी तक
लखनउ-भोपाल एक्सप्रेस को प्रतापगढ तक
गाडियों के फेरों में वृद्धि
नयी दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस को छह दिन से बढाकर सप्ताह में हर दिन
निजामुद्दीन-देहरादून एसी एक्सप्रेस को सप्ताह में छह दिन से बढाकर रोजाना
बैंगलोर-हुबली जन शताब्दी को छह दिन की बजाय रोजाना
हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी को छह दिन की बजाय रोजाना
मुंबई-मंगलौर एक्सप्रेस को तीन दिन से बढाकर दैनिक किया गया