scorecardresearch
 

एटीएम की कतारों में लगने से बचाएगा एप 'डोंट रश', फैसबुक मैसेंजर पर उपलब्ध

नोटबंदी के बाद से आम लोगों की जिंदगी या तो पैसे देने वाले एटीएम ढूंढने में कट रही है या फिर कतार में लगकर दो हजार रुपये निकालने में. सरकार ने तो 15 मिनट में नोटबंदी का ऐलान कर दिया लेकिन जनता की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही.

Advertisement
X
एटीएम के बाहर अभी भी हैं कतारे
एटीएम के बाहर अभी भी हैं कतारे

Advertisement

नोटबंदी के बाद से आम लोगों की जिंदगी या तो पैसे देने वाले एटीएम ढूंढने में कट रही है या फिर कतार में लगकर दो हजार रुपये निकालने में. सरकार ने तो 15 मिनट में नोटबंदी का ऐलान कर दिया लेकिन जनता की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही. हां, कुछ लोग हैं जिन्होंने लोगों की परेशानी हल करने के लिए कतार में खड़े लोगों को चाय पानी पिलाया तो किसी ने कतार छोटी करने के लिए एप बनाये. इन्हीं में से एक ने मोबाइल एप बनाया डोंट रश. यानी फेसबुक मैसेंजर पर डोंट  रश पर एक क्लिक करते ही आपको आसपास के सारे एटीएम और उनके ताजा हालात की जानकारी मिल जाएगी.

दिल्ली में कैश की किल्लत से जूझ रहे एटीएम और लोगों को इससे होने वाली परेशानी से छुटकारा दिलवाने के लिए निधि सिन्हा ने एक ऐसा एप तैयार किया जो फेसबुक मैसेंजर से चलता है. ना डाउनलोड का झंझट और ना ही पर्सनल डाटा चोरी होने की टेंशन. फीचर्स मौजूदा एप्स के मुकाबले ज्यादा एडवांस और तेज रफ्तार हैं. बीमार मां को अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा और अस्पताल के आसपास के एटीएम में भटकने के दर्द के बाद सॉफ्टवेयर डवलपर निधि सिन्हा ने ये एप डोंट रश ईजाद किया वो भी महज ढाई दिन की मेहनत से. मौजूदा दौर के एप्स से कहीं ज्यादा सुरक्षित, सुविधाजनक और सरल.

Advertisement

डोंट रश अपने तरह का अनूठा एप है. इसकी तमाम खासियतें हैं-
- ये फेसबुक मैसेंजर से चलता है. लिहाजा गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने का झंझट नहीं.

- हर तरह के फोन के लिए अनुकूल है. कोई फोर जी की जरूरत या मजबूरी नहीं.

- मार्केट के मौजूदा एप्स के मुकाबले ज्यादा फीचर्स और आसानी.

- फेसबुक मैसेंजर के जरिये चलने की वजह से बड़ी आबादी तक आसान पहुंच.

- सर्वर लेस आर्किटेक्चर होने से पर्सनल डाटा ट्रांसफर या चोरी होने की गुंजाइश ही नहीं.

- अमूमन वेब बेस्ड एप मोबाइल पर या तो चलते नहीं या फिर चलते भी हैं तो ढीठ की तरह. पर डोंट रश फटाफट चलता है.

इस एप को अब तक 30 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनाया है. लगभग 40,000 से ज्यादा एटीएम के अपडेट इस पर मौजूद हैं. बस आपको लोकेशन देनी है या फिर पिन कोड. बस किस एटीएम में पैसे नहीं हैं या किस पर लंबी कतार लगी है या फिर कौन से पैसे से भरा और जनता से खाली इसकी जानकारी हाजिर है. निशा का कहना है कि मेरी तरह ही कई महिलाएं और पुरुष परेशान हो रहे हैं लिहाजा अब उनकी परेशानी का अंत होगा.

Advertisement
Advertisement