scorecardresearch
 

भारत क्रिकेट का नया ‘ऑस्ट्रेलिया’: अब्दुल कादिर

नागपुर टेस्ट में भारत की जीत के बाद पाकिस्तान के महान स्पिनर अब्दुल कादिर ने भारत को क्रिकेट का ‘नया ऑस्ट्रेलिया’ बताया है.

Advertisement
X

नागपुर टेस्ट में सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत के बाद पाकिस्तान के महान स्पिनर अब्दुल कादिर ने कहा कि भारत क्रिकेट की दुनिया का ‘नया ऑस्ट्रेलिया’ बन गया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति के नए अध्यक्ष बनने जा रहे कादिर ने कहा, ‘मेरा मानना है कि आज की तारीख में भारत टेस्ट का नया ऑस्ट्रेलिया बन गया है. ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने साबित कर दिया कि वह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बन गई है.’

अनिल कुंबले और सौरव गांगुली के संन्यास के बारे में पूछे जाने पर कादिर ने कहा, ‘भारत को निश्चित तौर पर इन दो धुरंधरों की कमी खलेगी. यह दोनों भारतीय क्रिकेट के नगीने थे. इनकी जगह भर पाना आसान नहीं होगा.’

Advertisement
Advertisement