पश्चिम बंगाल में बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज का बैंक शुरू हो गया है. यह देश का नया पूर्ण सेवा बैंक है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को इस बैंक का उद्घाटन करते हुए कहा कि नीले रंग में रंगे शहर ने रविवार को एक नए संस्थान को जन्म दिया है.
प्रदेश में इससे पहले पिछले वामदलों के लम्बे शासन काल की ओर संकेत करते हुए जेटली ने कहा कि उस समय जब यह शहर लाल रंग में रंगा था और तब ऐसा (किसी बड़े व्यावसायिक संगठन का जन्म) नहीं होता था बल्कि यहां पहले से चल रही इकाइयां यहां से बाहर चली गयी थीं.
उन्होंने कहा. 'अब नीले रंग में रंगे इस शहर में एक नए संस्थान का जन्म हुआ है, जो एक बांग्ला-उद्यमी के जन्म लेने का संकेतक है.’ बंधन बैंक ने रविवार को देशभर में 501 शाखाओं के साथ अपने परिचालन का शुभारंभ किया. जून में सूक्ष्म वित्त संस्थान बंधन को वाणिज्यिक बैंक परिचालन शुरू करने के लिए रिजर्व बैंक से अंतिम मंजूरी मिली थी.
- इनपुट भाषा