काले धन की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार जल्द ही संसद में एक नया विधेयक पेश करेगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले राजस्व विभाग के सचिव शक्तिकांत दास ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार जल्द ही काले धन और विदेश में धन जमा करने के खिलाफ एक विधेयक लाएगी.
दास के मुताबिक स्विट्जरलैंड के अधिकारियों ने विदेशों में छुपाए गए धन की भारत सरकार द्वारा की जा रही जांच में मदद करने को सैद्धांतिक तौर पर स्वीकार कर लिया है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले धन के मुद्दे को चुनाव प्रचार के दौरान बहुत जोर-शोर से उठाया था. हालांकि सरकार बनने के बाद उनकी इस मसले पर काफी किरकिरी भी हो चुकी है.
इससे पहले भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में दास ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को एक अप्रैल 2016 से लागू करने के लिए काम जारी है.
इनपुट- IANS