scorecardresearch
 

अगले साल बदल जाएगा दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय का पता

मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के मुख्यालय की निर्माणाधीन इमारत का जायजा लिया. उनके साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे. अमित शाह हर महीने निर्माणाधीन इमारत के काम का जायजा लेने जाते हैं. पीयूष गोयल भी तकरीबन हर हफ्ते निर्माण स्थल का दौरा करते हैं.

Advertisement
X
11 अशोक रोड स्थित बीजेपी मुख्यालय
11 अशोक रोड स्थित बीजेपी मुख्यालय

Advertisement

दिल्ली में बीजेपी के हेड ऑफिस का पता अगले साल से बदल जाएगा. पार्टी का नया दफ्तर दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर बन रहा है. इन दिनों दफ्तर के निर्माण का काम जोरों पर चल रहा है. फिलहाल पार्टी का हेड ऑफिस 11, अशोक रोड पर है.

अमित शाह ने लिया जायजा
मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के मुख्यालय की निर्माणाधीन इमारत का जायजा लिया. उनके साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे. अमित शाह हर महीने निर्माणाधीन इमारत के काम का जायजा लेने जाते हैं. पीयूष गोयल भी तकरीबन हर हफ्ते निर्माण स्थल का दौरा करते हैं.

दिसंबर में बनकर तैयार होगी बिल्डिंग
नए ऑफिस की इमारत तीन मंजिलों की होगी. इसमें 5 मंजिला टॉवर विंग भी होगा. दफ्तर कई हजार वर्ग किलोमीटर में फैला होगा. निर्माण के काम में लगे प्रोजेक्ट अधिकारियों का दावा है कि इमारत इस साल दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल इस इमारत की आधारशिला रखी थी.

Advertisement
Advertisement