scorecardresearch
 

संसद में लालकृष्ण आडवाणी को मिला नया साथी

देश के सबसे पुराने सांसदों में से एक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को अब संसद में एक नया साथी मिला है. अपनी आवाज और दमदार भाषणों के लिए वह दशकों से जाने जाते रहे हैं. लेकिन उनकी पार्टी की ही नई सरकार के आने के बाद वे चुपचाप लोक सभा की कार्यवाही में हिस्सा लेते हैं और बिना कुछ बोले निकल जाते हैं.

Advertisement
X
लालकृष्ण आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी

देश के सबसे पुराने सांसदों में से एक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को अब संसद में एक नया साथी मिला है. अपनी आवाज और दमदार भाषणों के लिए वह दशकों से जाने जाते रहे हैं. लेकिन उनकी पार्टी की ही नई सरकार के आने के बाद वे चुपचाप लोक सभा की कार्यवाही में हिस्सा लेते हैं और बिना कुछ बोले निकल जाते हैं.

Advertisement

लेकिन अब उन्हें एक साथी मिल गया है जो संसद तो आता है लेकिन कुछ बोले बगैर वहां से निकल जाता है. वह सदस्य हैं कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी. राहुल लोकसभा में आते हैं और वहां बैठते हैं फिर चुपचाप निकल जाते हैं. इस तरह से दोनों बड़े नेता परोक्ष रूप से एक दूसरे के साथी हो गए हैं. कई बार तो राहुल सदन में आते भी नहीं हैं लेकिन जब वह आते हैं तो ज्यादातर समय चुप ही रहते हैं.

इसे आप वक्त का फेर कहें या कुछ और लेकिन लालकृष्ण आडवाणी राजनीतिक तन्हाई में दिन गुजार रहे हैं और कभी भी संसद में किसी तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त करते नहीं दिखते.

Advertisement
Advertisement