लैला-मजनू चाहे जिदंगी भर साथ नहीं रह सके, लेकिन देशभर से हर दिन सैकड़ों नवविवाहित दंपति राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से लगती अन्तर्राष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर बिंजौर गांव में स्थित लैला मजनू की मजार पर बेपनाह प्यार की दुआ मांगने पहुंचते हैं.
यूं तो हर साल 15 जून को लैला मजनू की याद में लगने वाले मेले में देशभर से हजारों की संख्या में उनके मुरीद पहुंच कर प्यार भरे जीवन की मन्नत मांगते हैं लेकिन आम दिनों में भी प्यार में असफल दुखी लोगों का तांता मजार पर लगा रहता है. लैला मजनू की मजार पर नवविवाहितों के साथ ही प्यार में धोखा खाए और विवाह का बेस्रबी से इंतजार कर रहे युवक-युवतियां पहुंचकर अपने अमर प्यार के लिए मन्नत मांगते हैं.
लैला मजनू की मजार के रखरखाव के लिए गठित कमेटी के अध्यक्ष जगराज सिंह ने एक किवदंती का हवाला दिया, ‘‘लैला मजनू की मजार पर कई वर्ष पहले हर गुरुवार को चिराग जलता था और उस चिराग को गांव के ही एक बुजुर्ग ने देखा. मजार से जलता हुआ चिराग पाकिस्तान की सीमा की ओर जाता और कुछ समय बाद वापस इस जगह आकर जमीन में समा जाता था.’’{mospagebreak}जगराज सिंह ने कहा, ‘‘इसके बाद यहां पर कच्ची ईंटों से जगह बना दी गई और स्थानीय ग्रामीण यहां पर आकर अपनी मन्नतें मांगने लगे. धीरे-धीरे गुरुवार के दिन यहां श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा.’’ सिंह के अनुसार, ‘‘बाद में मजार स्थल पर करीब 25 वर्ष पहले पदमपुर से एक बुजुर्ग फकीर चुपदास आये और मजार पर रोजाना सेवा करने लगे.’’
ऐतिहासिक दस्तावेजों के अनुसार लैला मजनू की मजार के बारे में कई तरह की धारणाएं प्रचलित हैं. लैला-मजनू की दास्तान पीढ़ियों से सुनी और सुनाई जा रही है. एक किवंदंती के अनुसार लैला और मजनू एक दूजे से बेपनाह मोहब्बत करते थे लेकिन उन्हें जबरन जुदा कर दिया गया था. उनकी जुदाई की याद में जो स्थान बनाया गया वह इतिहास में लैला मजनू की मजार नाम से मशहूर है.
लैला मजनू की मजार पर आने वाले अकीदतमंदों को सुविधा मुहैया करवाने और मजार को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए गांव स्तर पर 40 सदस्यीय कमेटी गठित की गई. कमेटी की हर महीने बैठक होती है. बिंजौर गांव के आस पास के क्षेत्र में जमीन का पानी खारा है, जिस कारण यहां पर जून जुलाई के माह में पीने के पानी की भारी किल्लत होती थी. इसी को देखते हुए मजार के पास की जमीन के मालिक हीरालाल ने लैला मजनूं की मजार पर आकर दुआ मांगी जो पूरी हो गयी. इसके बाद उन्होंने और आस पास के लोगों की लैला मंजनू की मजार में आस्था और बढ गयी.{mospagebreak}हीरा लाल का कहना है कि मीठा पानी निकलने के कारण हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को पीने के पानी की दिक्कत से सामना नहीं करना पड़ रहा है. सिंह ने बताया कि घग्घर नदी का बहाव क्षेत्र होने के कारण बाढ़ आने पर पूरा इलाका जलमग्न हो जाता है. पुराना बिंजौर, 94, 91, 92 जी बी गांव का अधिकतर हिस्सा तो अभी भी बाढ़ के पानी में डूबा हुआ है. इन गांवों को दो सड़कों के माध्यम से जोड़ा गया वो भी पानी में डूब गयी हैं. स्कूल जाने वाले बच्चों और लैला मजनू की मजार पर आने वाले श्रद्धालुओं को इस पानी को पार करके आना पड़ रहा है.
राजस्थान पर्यटन विभाग लैला मजनू की मजार पर आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए ऐतिहासिक और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर रहा है. पर्यटन विभाग के सूत्रों के अनुसार विभाग ने लैला मजनू की मजार के रखरखाव और इसके सौंदर्यीकरण पर करीबन 25 लाख रूपये खर्च किये हैं.