scorecardresearch
 

दिल्ली के ओखला की कई बस्तियां में घुसा यमुना का पानी

बाढ़ के ख़तरे से इस वक्त दिल्ली सहमी हुई है. ख़तरा हर पल बढ़ता जा रहा है. बाढ़ का पानी आबादी वाले इलाकों में घुस रहा है. ओखला की कई बस्तियां यमुना के पानी में घिर चुकी है.

Advertisement
X

बाढ़ के ख़तरे से इस वक्त दिल्ली सहमी हुई है. ख़तरा हर पल बढ़ता जा रहा है. बाढ़ का पानी आबादी वाले इलाकों में घुस रहा है. ओखला की कई बस्तियां यमुना के पानी में घिर चुकी है.

Advertisement

उन इलाकों से लोग भाग कर सुरक्षित ठिकाने की ओर जा रहे हैं. इस वक्त यमुना का जलस्तर, 205 दशमलव पांच आठ मीटर तक जा पहुंचा है. यानी ख़तरे के निशान से 75 सेंटीमीटर ऊपर.

Advertisement
Advertisement