बाढ़ के ख़तरे से इस वक्त दिल्ली सहमी हुई है. ख़तरा हर पल बढ़ता जा रहा है. बाढ़ का पानी आबादी वाले इलाकों में घुस रहा है. ओखला की कई बस्तियां यमुना के पानी में घिर चुकी है.
उन इलाकों से लोग भाग कर सुरक्षित ठिकाने की ओर जा रहे हैं. इस वक्त यमुना का जलस्तर, 205 दशमलव पांच आठ मीटर तक जा पहुंचा है. यानी ख़तरे के निशान से 75 सेंटीमीटर ऊपर.