नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने की खबर है. आशंका है कि ट्रेन के जेनरेटर कार में आग लगी है. एहतियातन ट्रेन को मुजफ्फर नगर रेलवे स्टेशन के आउटर पर रोका गया है. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
माना जा रहा है कि एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. शताब्दी श्रेणी की यह एक सुपरफास्ट ट्रेन है जो नई दिल्ली से देहरादून के बीच हर दिन चलती है.
पिछले साल 10 जनवरी को ही मुंबई- देहरादून एक्सप्रेस में आग लगी थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी.