रामलीला मैदान में पुलिस कार्रवाई और बाबा रामदेव की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली जिले में निषेधाज्ञा लगा दी जहां इस तरह के किसी प्रदर्शन की आशंका थी.
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने नई दिल्ली जिले में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लगा दिया है.
नई दिल्ली जिले में निषेधाज्ञा लगाने का निर्णय रामदेव समर्थकों के जंतर-मंतर पर एकत्र होना शुरू होने को देखते हुए किया गया. मध्यरात्रि में पुलिस कार्रवाई के बाद रामदेव समर्थकों को रामलीला मैदान से बाहर निकाल दिया गया था.
अधिकारी ने बताया कि पुलिस को इंडिया गेट, बोट क्लब या जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किए जाने की आशका थी, जो नई दिल्ली जिले के दायरे में आती है.
सरकार और रामदेव के बीच वार्ता टूटने के बाद मध्यरात्रि में पुलिस ने रामलीला मैदान में कार्रवाई की और बाबा रामदेव को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया और आसू गैस के गोले छोड़े गए.