scorecardresearch
 

गर्मी से उत्तर भारत का बुरा हाल, इंसान से लेकर EVM तक परेशान

सोमवार को देश में कई जगह उपचुनाव भी हो रहे हैं. गर्मी के बीच लोग वोट डालने गए तो कुछ जगह ईवीएम ही खराब हो गए. दरअसल, पालघर के डीएम प्रशांत ने कहा कि कुछ जगह पर गर्मी और धूल के कारण ईवीएम में खराबी देखने को मिली है.

Advertisement
X
गर्मी से परेशान है उत्तर भारत (Getty Photo)
गर्मी से परेशान है उत्तर भारत (Getty Photo)

Advertisement

नई दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत गर्मी की चपेट में है. अभी जून भी नहीं आया है कि कई जगह पारा 47 पार तक पहुंच चुका है. गर्मी के कारण अभी तक 7 राज्यों में करीब 50 लोगों की मौत हो चुकी है. गर्मी के कारण सबसे बुरा हाल राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश का है.

इंसान से लेकर ईवीएम भी परेशान...

सोमवार को देश में कई जगह उपचुनाव भी हो रहे हैं. गर्मी के बीच लोग वोट डालने गए तो कुछ जगह ईवीएम ही खराब हो गए. दरअसल, पालघर के डीएम प्रशांत ने कहा कि कुछ जगह पर गर्मी और धूल के कारण ईवीएम में खराबी देखने को मिली है. हमारे पास कुछ एक्स्ट्रा मशीनें हैं जो यूज़ में ला रहे हैं. उन्होंने बताया कि करीब 154 VVPAT में गड़बड़ देखने को मिली है.

Advertisement

इन तपते हुए दृश्यों के बीच आधा देश अदृश्य आग की ज्वाला में झुलस रहा है, राहत देने वाले राजनीति के कूलर फेल हो चुके हैं. चुनाव आयोग के कूलर फेल हो चुके हैं, नामी कंपनियों के वातानुकूल संयंत्र भी फेल हो चुके हैं. हालात ऐसे बने हैं कि आदमी राहत के लिए मौसम विभाग के दफ्तर से राजनीति की ओर भागता है और मौसम विभाग अगले तीन दिल का संभावित तापमान बताकर बैरंग उसी ओर वापस भेज देता है.

कहां पर क्या है हाल...?

मध्यप्रदेश के खजुराहो का तापमान रविवार को 47 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. वहीं दिल्ली के पालम में पारा 46 डिग्री सेल्सिलयस को छू रहा है. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद और आगरा में भी तापमान 46 डिग्री को छू गया.

हाल कुछ ऐसा है कि सुबह सूरज निकलने के साथ ही ऐसा लगता है जैसे दोपहर हो गई है. दस बजते-बजते तो गर्मी बर्दाश्त से बाहर हो जाती है, सोचिए कि दिल्ली का न्यूनतम तापमान ही 28 डिग्री सेल्सियस के पार चल रहा है. रोज लगता है कि अगला दिन कुछ बेहतर होगा लेकिन फिर वही हाल.

उत्तर प्रदेश में भी हालात भयावह हैं, कम से कम दर्जनभर जिलों में पारा 45 डिग्री के पार जा रहा है. हालात इतने बुरे हैं कि गर्मी ने दस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, लखनऊ में तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक यानी 44.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बीते दस सालों में मई इतना गर्म कभी नहीं रहा.

Advertisement

गर्मी का कहर इतना भयावह है कि कानपुर में ही लू के कारण रविवार को चार लोगों की मौत हो गई. शनिवार को भी आठ लोगों की मौत की खबर आई. उत्तर प्रदेश में गर्मी से तीन दिनों में 26 लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग ने कहा कि राज्य के अधिकतर शहर लू की चपेट में हैं. लोगों को चेतावनी दी गई है कि दोपहर में बाहर निकलने से बचें.

Advertisement
Advertisement