scorecardresearch
 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बनेगा नया प्रवेश द्वार

नई दिल्ली स्टेशन पर भीड़ कम करने और आवागमन को आसान बनाने के लिए रेलवे जल्दी ही यहां यात्रियों के लिए नया प्रवेश द्वार बनाने का सोच रहा है.

Advertisement
X
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

नई दिल्ली स्टेशन पर भीड़ कम करने और आवागमन को आसान बनाने के लिए रेलवे जल्दी ही यहां यात्रियों के लिए नया प्रवेश द्वार बनाने का सोच रहा है.

Advertisement

नई दिल्ली स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर दाखिल होने के लिए इस अलग द्वार का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को कुछ शुल्क अदा करना होगा. इस द्वार का नाम प्रीमियर एक्सेस रखा गया है.

शुक्रवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए रेलवे मंत्री पवन कुमार बंसल ने उत्तरी रेलवे के दिल्ली खंड को प्रीमियर एक्सेस सिस्टम का विकास करने के लिए कहा था ताकि स्टेशन के मुख्य द्वार पर यात्रियों की भीड़-भाड़ कम की जा सके.

उत्तरी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रेलवे मंत्री के निर्देश के बाद हम सीधे प्रवेश मार्ग को पहाड़गंज की ओर बनाने का सोच रहे हैं. इसी तरह का द्वार अजमेरी गेट की ओर भी बनाने का सोचा जा रहा है. नई दिल्ली स्टेशन पर रोजाना लगभग 300 ट्रेनों और 5.5 लाख यात्रियों का आवागमन रहता है.

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि इस त्यौहारी मौसम में स्टेशन पर आने-जाने वाले लोगों की संख्या 7.5 लाख तक बढ़ गई. ऐसे में प्रीमियम एक्सेस सिस्टम प्रवेश द्वार पर भीड़ को घटाने में कुछ हद तक मददगार हो सकता है. इसके लिए शुल्क अभी तय नहीं किया गया है.

उन्होंने बताया कि अगले माह से स्टेशन पर एक एग्जीक्यूटिव लॉन्ज भी शुरू किया जाएगा जिसमें बैठने, भोजन, पेय पदार्थ, किताबें, पत्रिकाएं, व्हील चेयर आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement