नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज दोपहर हुई भगदड़ में 30 लोग घायल हो गये और लोगों महिला और एक बच्ची सहित 2 की मौत हो गई.
दमकल अधिकारियों ने कहा कि यह घटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 12 और 13 पर अपराह्न दो बजकर 50 मिनट पर हुई. उन्होंने कहा कि हमें रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने के बारे में फोन आया था. करीब 14 से 15 लोग इसमें घायल हुए हैं. यह घटना यात्रियों की भीड़भाड़ के चलते हुई.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्लेटफॉर्म पर काफी भीड़ थी और पुलिस नियंत्रण कक्ष को स्टेशन पर भगदड़ होने के बारे में फोन आया था. अतिरिक्त उपायुक्त बी. एस गुर्जर ने कहा कि बिहार संपर्क क्रांति में सवार होने के लिये प्लेटफॉर्म पर बहुत ज्यादा लोग मौजूद थे और वहां काफी भीड़ थी. भगदड़ जैसा कुछ नहीं हुआ है. ट्रेन स्टेशन से रवाना हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि हमने तुरंत अपने लोगों को रवाना किया लेकिन वहां कुछ नहीं पाया. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक टैक्स्ट संदेश में कहा था कि पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन पर भगदड़ होने के बारे में सूचना दी है, जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं.
इस बीच रेल मंत्री ममता बनर्जी ने नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड की उच्च स्तरीय जांच की घोषणा करते हुए हताहतों के लिये मुआवजे का ऐलान किया. रेल मंत्रालय सूत्रों ने यहां बताया कि नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ में मरने वालों के परिजनों को 2-2लाख रूपये और गंभीर रूप से घायलों हुए व्यक्तियों को 50-50 हजार रूपये तथा मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 15-15 हजार रूपये का मुआवजा दिया जायेगा.
सूत्रों ने बताया कि रेल मंत्री ने घटना को गंभीरता से लेते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि रेल मंत्री ने घटना पर हार्दिक शोक व्यक्त करते हुए घायलों के इलाज का समुचित प्रबंध करने का भी निर्देश दिया.