कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन और आईओए के बीच विवाद गहराता जा रहा है. आईओए अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी का कहना है कि वे आंख मूदकर विदेशी विशेषज्ञों को काम पर नहीं लगाएंगे.
माइक हूपर को हटाने की मांग
आईओए ने सीडब्ल्यूजी के सीईओ माइक हूपर को हटाने की भी मांग की थी. आरोप ये कि वे इसमें सबसे बड़ी बाधा हैं, लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ यह आ गया है कि हूपर ने कलमाड़ी के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. कॉमनवेल्थ गेम्स के कामकाज से हटने से भी साफ इनकार कर दिया है.