मुंबई हमले पर भारत सरकार पाकिस्तान को दूसरा डोजियर सौंपेगी. ये दूसरा डोजियर एनआइए ने तैयार किया है.
इस डोजियर में अमेरिका में पकड़े गये आतंकवादी हेडली से मिली जानकारिया हैं. इसके अलावा इसमें इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों रियाज बटकल का जिक्र है. साथ ही पकड़े गये इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों के भी बयान हैं. डोजियर में 25 से 30 आतंकियों का जिक्र है. डोजियर को भारतीय विदेश मंत्रालय को सौंप दिया गया है और इसे पाकिस्तान को दिया जायेगा.