scorecardresearch
 

नई विदेश व्यापार नीति 1 अप्रैल को: निर्मला सीतारमन

सरकार 1 अप्रैल को नई विदेश व्यापार नीति घोषित करेगी, जिसमें निर्यात बढ़ाने के उपायों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

Advertisement
X
निर्मला सीतारमन
निर्मला सीतारमन

सरकार 1 अप्रैल को नई विदेश व्यापार नीति घोषित करेगी, जिसमें निर्यात बढ़ाने के उपायों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा, 'विदेश व्यापार नीति 2015-20 एक अप्रैल, 2015 को जारी की जाएगी.'

Advertisement

विदेश व्यापार नीति आमतौर पर अप्रैल में ही जारी की जाती है. इसमें आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने और रोजगार पैदा करने के उद्देश्य के साथ निर्यात बढ़ाने के लिए दिशा निर्देश उपलब्ध कराए जाते हैं.

देश का निर्यात लगातार तीसरे महीने फरवरी में 15 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ 21.54 अरब डॉलर रहा. व्यापार घाटा भी हालांकि घटकर 6.85 अरब डॉलर दर्ज किया गया, लेकिन इसमें मुख्य योगदान अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल मूल्य में गिरावट का रहा.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नीति जारी करने में एक साल की देरी हुई है और वाणिज्य मंत्री अपनी अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ ट्रेड बैठक नहीं लेंगी.

बोर्ड ऑफ ट्रेड के सदस्यों में प्रमुख उद्योगपति और निर्यातकों की संस्था एफआईईओ और निर्यात संवर्धन परिषद के प्रतिनिधि शामिल होते हैं और उनके विचारों को नीति में जगह दी जाती है.

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement